यहां खुलवाये खाता,नही लगेगी पेनल्टी ना कटेंगे पैसे
आज कल के दौर में जहाँ सभी तरफ नगदी के कम इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है।ऐसी स्थिति में सभी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करने पर सरकार का जोर है।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आज कल के दौर में जहाँ सभी तरफ नगदी के कम इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है।ऐसी स्थिति में सभी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करने पर सरकार का जोर है।आज खाते खुलवाने के लिए किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाने पर खाते को चलाने के नाम पर निर्धारित रकम रखनी पड़ती है। ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए बैंक के खाते का होना अति आवश्यक है।
खाते में बैलेंस मेंटेन ना करने पर खाते में आपके पैसे कम होते है तो बैंक मिनिमम बैलेंस चार्ज के नाम पर अच्छी खासी पेनाल्टी लगाकर आपके खाते से वो रकम काट लेते है। जब आप इसकी शिकायत लेकर अपने ब्रांच पर पहुंचते है ।तब आपको इस बात का एहसास होता है कि खाते में निर्धारित रकम न होने के कारण पेनल्टी बैंक द्वारा लगाई गई है।
आज हम आपको इस पेनाल्टी से बचने और खाते के निर्वाध रूप से संचालन के लिए एक ऐसे खाते के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे आपको बैंक पैसे नही रहने पर भी पेनल्टी नही लगा सकता है। साथ ही आपके जरूरत का खाता भी खुल जायेगा और इसके साथ ATM भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपको मिल जाएगा। जी हां इस योजना का नाम है" प्रधानमंत्री जन-धन योजना"।इस योजना के अंतर्गत आपको बिना पेनल्टी वाला खाता खुलवाने की छूट मिलती है साथ ही फ्री में रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है।
इस तरह से आपने जाना कि बिना पेनाल्टी दिए आप किसी भी सरकारी बैंक में खाता कैसे खुलवाए।अगली बार आप जब किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाए तो बिना पेनाल्टी वाला "प्रधानमंत्री जन-धन योजना" खाता खुलवाए और बैंक के पेनाल्टी से बचे साथ ही सभी प्रकार के सरकारी अनुदान डी बी टी के माध्यम से अपने खाते में पाए।
इस योजना से जुड़ने के लिए किसी खास प्रकार की पात्रता की आवश्यकता नहीं है, बस कुछ बातों का ध्यान रखकर इस प्रकार के खातों को खुलवाया जा सकता है। इस प्रकार के खातों को खुलवाने के लिए आवश्यक पात्रता आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक है साथ ही 10 साल की उम्र कम से कम होनी चाहिए। हालांकि खाते के पूर्णरूपेण संचालन के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए।
10 वर्ष से अधिक एवम 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के लोगों के लिए कुछ विशेष शर्तों के साथ ये खाता संचालन की सुविधा है। साथ ही इस खाते को खुलवाने के लिए आपके पास वैध पहचान पत्र का होना आवश्यक है। अगर आपके पास कोई पहचान पत्र नही है तो आप सेल्फ डिक्लेरेशन देकर बैंक में इस प्रकार के खाते खुलवा सकते है लेकिन इस प्रकार के खाते में आपको खाता खुलने के एक साल के अंदर अपने खाते को पूर्ण रूपेण KYC कराना अनिवार्य है।
इस खाते का एक विशिष्ट पहचान इसकी ओडी लिमिट है जिसकी सीमा 10000 रुपये तक कि है। इस खाते के साथ मिलने वाले डेबिट कार्ड की एक दिन की निकासी की सीमा 25000 होती है साथ ही इस कार्ड पर कुछ शर्तों के साथ 200000 रुपये का दुर्घटना बीमा का भी कभर बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है।