बलिया में समाजवादी पार्टी का विशाल धरना: 18 मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बलिया। जनपद की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोंड, खरवार, और तुरहा बिरादरी के लिए एससी और एसटी जाति प्रमाण पत्र, घाघरा और गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों की मदद, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के धंधे पर रोक
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। जनपद की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, महंगाई, बिगड़ी कानून व्यवस्था, गोंड, खरवार, और तुरहा बिरादरी के लिए एससी और एसटी जाति प्रमाण पत्र, घाघरा और गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों की मदद, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के धंधे पर रोक, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, जर्जर सड़कों की मरम्मत, बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने, नगर क्षेत्र में जल जमाव और जाम की समस्या जैसे 18 मुद्दों पर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया।
धरना के बाद, पार्टी ने राज्यपाल महोदय को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को सौंपा। धरना सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती है और इस बार भी लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ आवाज बलिया से उठी है। सांसद सनातन पाण्डेय ने बलिया के अधिकारियों से जनता के मुद्दों को गंभीरता से सुनने की अपील की, जबकि सांसद रामाशंकर राजभर ने पीडीए के लोगों को समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी।
घोसी के सांसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया। धरना सभा में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, विधायक मो रिजवी, और कई प्रमुख नेता शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने की।