957 दिव्यांगों की पेंशन एनपीसीआई अपडेट न होने से रुकने की आशंका

चंदौली। जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि 957 दिव्यांगों की पेंशन एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) में अपडेट न होने के कारण रुक सकती है।

957 दिव्यांगों की पेंशन एनपीसीआई अपडेट न होने से रुकने की आशंका

केटी न्यूज़/ चंदौली

चंदौली।  जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि 957 दिव्यांगों की पेंशन एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) में अपडेट न होने के कारण रुक सकती है। लाभार्थियों को अपने बैंक जाकर एनपीसीआई में जानकारी अपडेट करनी होगी। जिले में 12,221 दिव्यांग लाभार्थियों में से 8914 की जानकारी अपडेट की जा चुकी है। इस सप्ताह जुलाई, अगस्त, और सितंबर की पेंशन जारी होनी है, लेकिन 957 लाभार्थियों का डेटा अभी भी एनपीसीआई पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है, और 3016 लाभार्थियों का केवाईसी भी बाकी है।

पेंशन प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का एनपीसीआई पर पंजीकरण जरूरी है, जिसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ बैंक में जाकर कराया जा सकता है। बैंकों को भी निर्देश दिया गया है कि लाभार्थियों को परेशानी न हो और प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा किया जाए। अधिकारी ने कहा कि कई लाभार्थियों ने प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिससे उनकी पेंशन रुक सकती है।