रबी सीजन में किसानों को मुफ्त तोरिया, सरसों और अलसी बीज का वितरण: कृषि विभाग

चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि इस रबी सीजन में किसानों को मुफ्त में तोरियां के 250 पैकेट, सरसों के 1500 मिनीकिट और अलसी के 300 मिनीकिट बीज बांटे जाएंगे।

रबी सीजन में किसानों को मुफ्त तोरिया, सरसों और अलसी बीज का वितरण: कृषि विभाग

केटी न्यूज़/ चंदौली

चंदौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि इस रबी सीजन में किसानों को मुफ्त में तोरियां के 250 पैकेट, सरसों के 1500 मिनीकिट और अलसी के 300 मिनीकिट बीज बांटे जाएंगे। इन मिनीकिट का लाभ पाने के लिए किसानों का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना जरूरी है, और इसका वितरण POS मशीन से बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

कृषि विभाग दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है ताकि इनकी कीमतों पर नियंत्रण हो सके। परंपरागत खेती के साथ-साथ किसानों को दलहनी और तिलहनी फसलों की खेती करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से किसानों को मुफ्त बीज का मिनीकिट दिया जा रहा है।

इस साल रबी सीजन में तिलहनी फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को तोरियां, सरसों और अलसी के मुफ्त बीज दिए जाएंगे ताकि वे इनकी बुवाई कर बेहतर उत्पादन कर सकें।