सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान,मृतकों के परिजनों को 5 लाख आऔर घायलों को मिलेगी 50 हजार रुपए की सहायता राशि
शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई।इस मामले पर सीएम योगी ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
केटी न्यूज़/झांसी
शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग लग गई।इस मामले पर सीएम योगी ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई और 5 बच्चों की हालत नाजुक है। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही सीएम ने रातों-रात उपसीएम बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। सीएम पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेते रहे। मीडिया में चल रही खबरों पर भी नजर बनाए रखी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है।सीएम ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासन फौरन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाएं।