बक्सर में मिथलेश तिवारी का प्रवास, कार्यकर्ताओं संग बैठक में विकास पर जोर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं बैकुंठपुर विधायक मिथलेश कुमार तिवारी ने गुरुवार को बक्सर का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात वे बक्सर अतिथि गृह पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।

बक्सर में मिथलेश तिवारी का प्रवास, कार्यकर्ताओं संग बैठक में विकास पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं बैकुंठपुर विधायक मिथलेश कुमार तिवारी ने गुरुवार को बक्सर का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात वे बक्सर अतिथि गृह पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई।बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए तिवारी ने बक्सर और बैकुंठपुर दोनों क्षेत्रों के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।

उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता ने लोकसभा चुनाव में उन्हें चार लाख नौ हजार वोट देकर जो विश्वास जताया था, वह उनके प्रति कर्तव्यबद्ध करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बक्सर को बनारस की तर्ज पर विकसित करने की योजना उनके मन में आज भी आकार ले रही है और इस दिशा में प्रयत्न जारी है।तिवारी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बक्सर भी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि जनप्रतिनिधि मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर हिमांशु चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, सतीष चन्द्र त्रिपाठी, अनिल पांडेय, अमर गोंड, हिरामन पासवान, दिनेश सिंह, अजय वर्मा, अजय भट्ट, कमलेश्वर सिंह, जयप्रकाश चौबे, पाण्डे लाल सिन्हा, अजय भास्कर, श्रवण तिवारी, शुशील राय, पुनीत सिंह तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।