राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने धीरज कुमार
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह वार्ड 23 से लगातार पंद्रह वर्षों तक प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व पार्षद धीरज कुमार प्रजापति को बक्सर राजद के नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है। राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने उन्हें माला पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर धीरज कुमार ने बताया कि राजद पार्टी से वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव के चुनावी सभा मुरार फिल्ड में राजद के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था और बक्सर राजद से जिला महासचिव पद पर कार्यरत रहा हूं। पार्टी के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ जनसमस्याओं पर पत्राचार और संघर्ष करता रहा हूं। राजद पार्टी ने मुझ अतिपिछड़ा समाज के कुम्हार जाति समुदाय से आने वाले को नगर निकाय प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाकर यह साबित कर दिया है कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। धीरज कुमार ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजद बक्सर जिले को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ जनसमस्याओं और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए अपने संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, झूगी झोपड़ी प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, मनोज कुमार ठाकुर, जुल्फीखार भुट्टो, राजू प्रसाद, मीडिया प्रभारी हरेंद्र सिंह, शिरंग यादव, राजनारायण पासवान, प्रेम खरवार, पवन माथुर आदि उपस्थित रहे।