बदलाव की आंधी उठी है बिहार में, शाहाबाद की हर सीट हिलाएगी इंडिया गठबंधन - दीपंकर
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अब तीखे तेवर के साथ मैदान में उतर चुका है। इसी क्रम में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को डुमरांव विधानसभा में जमकर चुनावी अभियान चलाया। उन्होंने दावा किया कि इस बार सिर्फ सत्ता बदलनी नहीं है,
-- प्रधानमंत्री पर ‘रील बनाओ, रोजगार भूल जाओ’ की राजनीति का आरोप, कहा नीतीश का 10 हजार महज कर्जदार बनाने की स्कीम
केटी न्यूज/डुमरांव।
बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन अब तीखे तेवर के साथ मैदान में उतर चुका है। इसी क्रम में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को डुमरांव विधानसभा में जमकर चुनावी अभियान चलाया। उन्होंने दावा किया कि इस बार सिर्फ सत्ता बदलनी नहीं है, बल्कि बिहार का भविष्य बदलने की ऐतिहासिक लड़ाई है उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन पांच नहीं, सात पार्टियों वाला मजबूत मोर्चा है और शाहाबाद की सभी सीटों पर विजय तय है। साथ ही एनडीए सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीस सालों से बिहार की गद्दी पर कब्जा किए बैठे वोट चोरों, नौकरी चोरों और जमीन चोरों को जनता सत्ता से बाहर फेंकने वाली है।

-- रील बनाकर मस्त रहो, बेरोजगारों का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युवा विरोधी रुख का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नौजवान नौकरी मांगे तो सरकार लाठी देती है, और प्रधानमंत्री कहते हैं डेटा खरीदो और रील बनाओ। इससे बड़ा मज़ाक और क्या होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार का अधिकार छीनकर युवाओं को अग्निवीर व ठेका रोजगार के हवाले कर दिया गया। रेल-बैंक में बिहार का 65 प्रतिशत हिस्सा था, वह भी छीन लिया गया।
-- महिला योजना नहीं, ‘महिला कर्जदार योजना’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 10 हज़ार रुपए वाली योजना पर सीधा कटाक्ष करते हुए दीपांकर ने कहा कि भट्टाचार्य ने कहा कि यह महिला रोजगार योजना नहीं, महिला कर्जदार योजना है। खुद गृह मंत्री कह आए हैं। दीपांकर के अनुसार माइक्रोफाइनेंस कंपनियां महिलाओं को कर्ज के बोझ में और धकेल रही हैं। गठबंधन सरकार बनने पर छोटे कर्जों से पूरी मुक्ति और महिलाओं को 2,500 रुपए मासिक देने की घोषणा की।

-- सुशासन’ नहीं, भ्रष्टाचार-अपराध गठबंधन - दीपंकर
उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का मतलब अब फ्लाईओवर-बाईपास और भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत बन गया है। भागलपुर के पीरपैती में अडानी को एक रुपये में 1050 एकड़ जमीन देने को उदाहरण बताते हुए कहा कि यह है एनडीए का असली सुशासन मॉडल।
-- बिहार में बुलडोजर राज की तैयारी जताई
भाजपा पर हमला कि जल-जंगल-जमीन से लेकर पब्लिक सेक्टर तक सबकुछ कॉरपोरेट के हवाले। यूपी की तरह बिहार में भी बुलडोजर राज थोपने की प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) ने अपने विधायकों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर जवाबदेही की मिसाल दी है, जबकि भाजपा जवाबदेही से कोसों दूर है। दीपंकर ने साफ ऐलान किया कि नीतीश कुमार अब एनडीए के सीएम चेहरा नहीं है, जबकि इंडिया गठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बना चुका है। उन्होंने कहा कि दलित और मुस्लिम समाज से भी दो डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

-- यूथ बूथ पर जवाब देंगे ‘वोट चोरों’ को
एसआईआर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमने लड़कर लाखों गरीबों का मताधिकार बचाया है। अब बूथ पर युवा अपनी ताकत दिखाएगा और वोटचोरों-घुसखोरों की सरकार को धूल चटाएगा। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को भाकपा (माले) नेता का. रामनरेश राम की 15वीं बरसी पर एकवारी से सहार तक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम हर हाल में संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा करेंगे।
-- अजित कुमार सिंह की अपील
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी व विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह ने डुमरांव के लोगों से रोजगार और सम्मान की लड़ाई के लिए तीन तारा झंडा वाला बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। डुमरांव में माले और इंडिया गठबंधन ने इस संदेश को बुलंद किया कि ‘बदलिए सरकार, बदलिए बिहार’ और इस बदलाव की बागडोर बिहार का युवा संभालेगा।

