आईपीएस आनंद मिश्र ने धनंजयपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगा समर्थन

आईपीएस आनंद मिश्र ने धनंजयपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान, मांगा समर्थन

केटी न्यूज/डुमरांव

आसाम कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे आनंद मिश्र इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बक्सर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को वे सिमरी प्रखंड के धनंजयपुर गांव पहुंचे। जहां दर्जनों युवाओं उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आयोजित जन चौपाल को संबोधित किया।

अपने संबोधन में आनंद ने कहा कि वे स्वेच्छा से नौकरी छोड़ बड़े स्तर पर समाज सेवा के लिए ही चुनावी मैदान में आए है। उन्होंने कहा कि बक्सर के विकास तथा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने कई योजनाएं बनाई है। इन्ही योजनाओं को मूर्त रूप से देने के लिए इस बार आपके बीच खड़े है। उन्होंने कहा कि वे 2017 से ही इसकी योजना बना रहे है

तथा मौका मिलते ही अपने लक्ष्य करने निकल पड़ा हूं। उन्होंने लोगों से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मौका मिलने पर वे जिले में विधि-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिखा देंगे। इस दौरान लोगों ने खुलकर उनका समर्थन भी किया।

चौपाल में आनंद मिश्र के अलावा रवि मिश्र, दियारांचल एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर के निदेशक विनोद तिवारी, रंजन मिश्र,  आशा पड़री पंचायत के मुखिया  दीप नारायण सिंह, वार्ड पार्षद पारस, राजीव रंजन मिश्र, प्रियांशु मिश्र, अतुल मिश्र, मंजीत, लालजी, रोहित, संभु, राकेश, राजू, भोला, मनु, नीरज, सुमित मिश्र, शम्भू ओझा, जितेश पांडेय, अजय कुमार, मिठू, राजा के अलावा सैकड़ो ग्रामीण धनंजयपुर के शिवाला पर मौजूद थे।