डुमरांव से विकसित बिहार का संदेश, विकास की नई गाथा लिखेंगे राहुल व आनंद - प्रो. अखिलेश दूबे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के बाद बिहार संकलन योजना (दिल्ली प्रांत) के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. ए.के. दुबे ने इसे “विकास पर भरोसे” की जीत करार दिया है। उनका कहना है कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने जिस मजबूती से एनडीए को समर्थन दिया, उसने यह साफ कर दिया कि प्रदेश अब स्थिर सरकार और तेज़ रफ्तार विकास के रास्ते को ही आगे बढ़ाना चाहता है।

डुमरांव से विकसित बिहार का संदेश, विकास की नई गाथा लिखेंगे राहुल व आनंद - प्रो. अखिलेश दूबे

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के बाद बिहार संकलन योजना (दिल्ली प्रांत) के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. ए.के. दुबे ने इसे “विकास पर भरोसे” की जीत करार दिया है। उनका कहना है कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने जिस मजबूती से एनडीए को समर्थन दिया, उसने यह साफ कर दिया कि प्रदेश अब स्थिर सरकार और तेज़ रफ्तार विकास के रास्ते को ही आगे बढ़ाना चाहता है।

प्रो. दुबे को शाहाबाद और मगध के कई महत्वपूर्ण विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने की विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि डुमरांव, बक्सर, राजपुर, दिनारा और शाहपुर जैसी प्रमुख सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को मिले भारी जन समर्थन ने यह स्थापित कर दिया कि जनता के मन में विकास के प्रति स्पष्ट झुकाव था। संगठनात्मक एकजुटता, स्थानीय स्तर पर की गई मेहनत और मतदान से पहले तैयार की गई रणनीति ने इस जीत को निर्णायक बनाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं महिला सशक्तीकरण, स्वरोजगार, आत्मनिर्भर भारत और युवाओं को प्रोत्साहन देने वाली नीतियोंकृने गांव से लेकर शहर तक सकारात्मक माहौल उत्पन्न किया। इससे मतदाताओं को विश्वास हुआ कि एनडीए ही बिहार को तेजी से आगे बढ़ा सकता है। प्रो. दुबे के अनुसार, बिहार के लिए जारी किए गए विकास पैकेज, रेलवे के आधुनिकीकरण, सड़कों व आधारभूत संरचनाओं में सुधार तथा रोजगार-सृजन से जुड़े कार्यक्रमों का प्रत्यक्ष लाभ लोगों तक पहुंचा, जिसने जन समर्थन को और मजबूत किया।

प्रो. दुबे ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने “स्पष्ट जनादेश” देते हुए यह दिखा दिया कि अब राजनीति का मूल आधार सिर्फ विकास है। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे आगे भी इसी ऊर्जा के साथ जनता के बीच रहकर विकास की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उनका कहना था कि आने वाले वर्षों में बिहार एक नई दिशा और नए उत्साह के साथ स्वर्णिम विकास यात्रा की ओर बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि खासकर डुमरांव सीट से जीते जदयू के प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह व बक्सर सदर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा इस बार अपने-अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। वहीं, राजपुर के नवनिर्वाचित विधायक संतोष निराला भी इस बार विकास को नई गति देंगे। बता दें कि प्रो. दूबे मूल रूप से बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव के रहने वाले है। वे दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रोफेसर है तथा उन्हें बक्सर के प्रति गहरा लगाव है। वे अक्सर बक्सर आते रहते है। उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द बक्सर आएंगे तथा तीनो प्रत्याशियों से मिल उन्हें जीत की बधाई देंगे।