बोले राहुल सिंह बहा दूंगा विकास की गंगा, मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनेगा डुमरांव

डुमरांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां विकास की गंगा बहा दूंगा।राहुल सिंह ने जीत का श्रेय एनडीए कार्यकर्ताओं, प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और और कहा है कि मैं अपने संकल्प को पूरा करूंगा तथा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को बिहार का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाउंगा।

बोले राहुल सिंह बहा दूंगा विकास की गंगा, मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनेगा डुमरांव

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि वे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यहां विकास की गंगा बहा दूंगा।राहुल सिंह ने जीत का श्रेय एनडीए कार्यकर्ताओं, प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया और और कहा है कि मैं अपने संकल्प को पूरा करूंगा तथा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र को बिहार का मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाउंगा।

उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता ने यहां के नकारा विधायक अजित कुमार सिंह को पूरी तरह से नकार दिया है। अब यहां के लोगों को लाल गुलामी से मुक्ति मिल गई है। राहुल ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वायदे मुझे याद है। मैं यहां के सड़कों-नालियों के साथ ही पूरे विस क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके अलावे डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में उद्योगों का जाल बिछाने के लिए मैं भरपूर प्रयास करूंगा, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पडे़। 

बता दें कि चुनाव में राहुल कुमार सिंह को कुल 78884 मत मिले है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाकपा माले के अजित कुमार सिंह को 2215 मतों से पराजित किया है। बता दें कि डुमरांव की सीट जिले की हॉट सीट बनी हुई थी। इस सीट पर शुरू से ही कांटे की लड़ाई का अनुमान लगाया जा रहा था। मतगणना के दौरान यह देखने को भी मिला।

डुमरांव सीट से राहुल की जीत के बाद एनडीए समर्थको का उत्साह चरम पर पहंुच गया है। डुमरांव में एनडीए के सभी घटक दलों ने एकजुट हो मजबूती से चुनाव लड़ा था, जिसका परिणाम है कि अंतिम रिजल्ट उनके पक्ष में गया। वही महांगठबंधन समर्थिल भाकपा-माले प्रत्याशी अंतिम समय तक अंतरविरोध को पाट नहीं पाए।