लेप्रोस्कोपी का यहां मिलेगा निशुल्क इलाज

पूर्णिया से मानवता की मिसाल की एक अच्छी खबर सामने आई है।लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन के लिए अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ना ही महंगा खर्च उठाना होगा

लेप्रोस्कोपी का यहां मिलेगा निशुल्क इलाज
laparoscopy

केटी न्यूज़/पूर्णिया

पूर्णिया से मानवता की मिसाल की एक अच्छी खबर सामने आई है।लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन के लिए अब मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ना ही महंगा खर्च उठाना होगा क्योंकि पूर्णिया शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, जीएमसीएच में लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है।

वह भी पूरी तरह निशुल्क।अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि लेप्रोस्कोपी सर्जरी की शुरुआत से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि यहां पूरी तरह निशुल्क और सफल लेप्रोस्कोपी सर्जरी की जाएगी। अब मरीजों को न तो कहीं और जाने की जरूरत है और न ही उन्हें कोई अतिरिक्त खर्च उठाने पड़ेंगे।

पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सर्जन डॉक्टर तारकेश्वर कुमार कहते हैं कि लेप्रोस्कोपी शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी तो वही यहां पर एकदम निशुल्क लेप्रोस्कोपी का सफल इलाज होगा।सप्ताह के सातों दिन लेप्रोस्कोपी का इलाज होगा।ओपीडी में जांच और इलाज के बाद, जिन मरीजों को लेप्रोस्कोपी सर्जरी की आवश्यकता होगी, उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए मरीजों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है।

डॉ तारकेश्वर कुमार कहते हैं कि लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन के सुविधा लेने के लिए मरीजों को पूर्णिया के जीएमसीएच अस्पताल में आकर पर्ची कटवा कर ओपीडी के माध्यम से आना होगा जिसके बाद जरूरत के मुताबिक उन्हें लेप्रोस्कोपी सर्जरी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।उन्होंने कहा लप्रोस्कोपिक सर्जरी मे गोल बालाडर, किडनी स्टोन, अपेंडिक्स, नशबंदी, गर्भाषय, बच्चेदानी, एवं अन्य कई गंभीर बीमारियों का आसानी से लप्रोस्कोपिक सर्जरी कर बीमारी से छुटकारा पा सकते है।

लेप्रोस्कोपी सर्जरी कराने के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था।वहीं बीते दिन पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल में लेप्रोस्कोपी सर्जरी के सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद डॉक्टरों की टीम के अभाव होने के कारण यहां पर मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था।ऐसे में संबंधित विभाग और अस्पताल प्रबंधन के द्वारा डॉक्टर की टीम की तैनाती कर दी गई है।जिससे लेप्रोस्कोपी सर्जरी कर आसानी से सफल ईलाज किया जा सकेगा।

डॉ तारकेश्वर कुमार कहते हैं लेप्रोस्कोपी सर्जरी ऑपरेशन करने की एक एडवांस और आधुनिक प्रक्रिया है।जिसमें आधा इंच से भी कम छोटे कट-कट की मदद से सर्जरी को पूरा किया जा सकता है। इस दौरान रोगी को कोई भी रक्तस्राव नहीं होता। रोगी दो से तीन दिनों के अंदर ही वह पूरी तरह स्वस्थ होने लगता है।कई मामलों में एक सप्ताह तक का भी समय लग सकता है।इसमें एक छोटे से एक कट के जरिए लेप्रोस्कोपी और सर्जिकल उपकरण की मदद से सर्जरी की जाती है।लप्रोस्कोपिक से इन्फेक्शन का भी खतरा नहीं होता है और बड़ा जख्म भी नहीं बनता।जिससे मरीजों को काफी राहत होती है।यह ओपन सर्जरी के मुकाबले कई गुना अच्छी होती है।