मकान मालिक ने मानवता को किया शर्मसार,किरायेदार महिला शिक्षिका को जबरन अर्धनग्न बांधा और की पिटाई

पूर्णिया से मकान मालिक की मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।पूरा मामला जिले के नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मोहल्ले की है।

मकान मालिक ने मानवता को किया शर्मसार,किरायेदार महिला शिक्षिका को जबरन अर्धनग्न बांधा और की पिटाई
Crime

केटी न्यूज़/पूर्णिया

पूर्णिया से मकान मालिक की मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।पूरा मामला जिले के नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 14 के तीनपनियां मोहल्ले की है।यहां श्रवण कुमार साह के आवास पर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय यासीन टोल की सहायक शिक्षिका ऋतु राज कुमारी किराए की कमरे लेकर रहती थी।

शनिवार को मकान मालिक श्रवण कुमार साह की पत्नी रेखा देवी ने अपने सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी एवं उनके दोनों पुत्र अमित कुमार एवं सुमित कुमार यादव ने महिला शिक्षिका को जबरन हाथ पैर में मोटी रस्सियां लगा कर अर्धनग्न अवस्था में घर के अंदर ही बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी। साथ ही कमरे में रखे महिला शिक्षिका के सारे सामनों को घर से निकाल कर सड़क किनारे फेंक दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने जब महिला की चीख पुकार सुनी तो मामले की जानकारी पत्रकारों को दी गई।

मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ऋतु राज कुमारी ने बताया कि वो पिछले छह महीने से तीनपनियां मोहल्ले के श्रवण साह के घर पर किराए के कमरे लेकर रहती थी। कुछ महीनों से उन्हें जबरन रूम खाली करने का दबाव दिया जा रहा था। मानसिक रूप से परेशान करने के लिए मकान मालकिन और अनिल यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा उनके रूम का बिजली काट दी जाती थी और बाथरूम में ताला लगा दिया जाता था।मामलें को लेकर शिक्षकों में भी आक्रोश है।उचित कार्यवाही ना होने पर शिक्षकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

इस बीच घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल होने लगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला शिक्षिका को बंधन मुक्त करवा कर थाना लाया गया। वहीं कसबा पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए पीड़ित महिला शिक्षिका के बयान पर घटना को अंजाम देने वाले मकान मालकिन रेखा देवी तथा उनके सहयोगी अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी सहित उनके दोनों पुत्र सुमित कुमार यादव एवं अमित कुमार यादव पर कसबा थाना कांड संख्या 30/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।