दिलकश बने मदर टेरेसा फाउंडेशन बिहार के अध्यक्ष, मिली बधाई,राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. नासिर खान ने दी जानकारी
नया भोजपुर निवासी दिलकश अहमद उर्फ गुड्डु खां को मदर टेरेसा फाउंडेशन बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. नासिर खान ने सौंपी है।
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर निवासी दिलकश अहमद उर्फ गुड्डु खां को मदर टेरेसा फाउंडेशन बिहार का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. नासिर खान ने सौंपी है।
इस जिम्मेवारी के मिलने के बाद दिलकश ने कहा कि वे फाउंडेशन के सेवा, शिक्षा, सद्भावना, समाज की भलाई आदि गुणों से प्रभावित हो जुड़े है। उन्होंने कहा कि मदर टेरेसा का सारा जीवन एक आदर्श रहा है। वे पूरे जीवन पीड़ित मानवता की सेवा कर देश व दुनिया के लिए मिशाल बन गई है। उनकी सेवा भावना आज भी लोगों को प्रेरित करती है। दिलकश ने कहा कि आज जब छोटी-मोटी बातों पर दंगे फसाद हो रहे है, लोग एक दूसरे के जान के दुश्मन बन रहे है। ऐसे समय में समाज व देश को उनके जैसे महामानव की जरूरत है। उन्होंने नई जिम्मेवारी मिलने पर कहा कि उनका प्रयास मदर टेरेसा के सपनों को पूरा करना है। इसके लिए वे जी जान से प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश व जिलों की कमिटि बना फाउंडेशन को बिहार में मजबूत करने तथा मदर टेरेसा के सपनों को साकार करने का प्रयास करूंगा।
दिलकश को मदर टेरेसा फाउंडेशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थकों ने इस पुनीत कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. नासिर तथा राष्ट्रीय संयोजक मो. अरशद खां को बधाई दी है। बधाई देने वालों में गुफ्रान अख्तर खान, हाफिज इजरान, मंजीत भूषण ओझा, बद्री सिंह, छोटे तिवारी, ताज खान, हेना खान, रिंकी कुमारी, संतोष यादव, अधिवक्ता अरूण कुमार तिवारी, अनुज कुमार तिवारी समेत कई अन्य शामिल रहे।