महिला सिपाही ने लिंग परिवर्तन के लिए पुलिस मुख्यालय से मांगी इजाजत, कहा..सर मुझे पुरुष बनना है

मथुरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है।यहां महिला सिपाही ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर ऐसी मांग रख दी है कि अधिकारी भी उसकी इस मांग से हैरान हैं।

महिला सिपाही ने लिंग परिवर्तन के लिए पुलिस मुख्यालय से मांगी इजाजत, कहा..सर मुझे पुरुष बनना है
Crime

केटी न्यूज़/मथुरा

मथुरा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है।यहां महिला सिपाही ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर ऐसी मांग रख दी है कि अधिकारी भी उसकी इस मांग से हैरान हैं।युवती जो कि दिल्ली पुलिस में महिला सिपाही के पद पर तैनात है, उसने खुद का लिंग परिवर्तन कराने के लिए इजाजत मांगी है। 

महिला सिपाही की इस अर्जी को सुनकर उसके साथी ही नहीं बल्कि अफसर भी दंग रह गए। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिए पत्र में महिला सिपाही ने कहा है कि वह पुरुष बनना चाहती है, इसिलए उसे लिंग परिवर्तन कराने की अनुमति दी जाए। महिला सिपाही के पत्र के बार अफसरों ने मथुरा एसएसपी से संपर्क साधा और महिला सिपाही से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए मदद मांगी।

महिला नौहझील इलाके की रहने वाली  दिल्ली पुलिस में  2010 बैच की कॉन्स्टेबल है।पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने यूपी के मथुरा एस.एस.पी से इस संबंध में बातचीत की और पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उक्त महिला सिपाही के गांव पहुंची है। महिला सिपाही से मिलकर  उनसे बातचीत कर विस्तृत रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को भेजा जाएगा। जिसके बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय इस मामले पर कार्रवाई करेगी।