मौलाना ने बागेश्वर धाम के 'धीरेंद्र शास्त्री' के खिलाफ विवादित बयान पर दी तहरीर
आज शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी।
केटी न्यूज़/लखनऊ
आज शुक्रवार को शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ चौक कोतवाली में तहरीर दी।उन्होंने उनके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अली पर विवादित बयान देने का आरोप लगाया है।
सैफ अब्बास नकवी ने कोतवाली में दी तहरीर में धीरेंद्र शास्त्री पर शिया और सुन्नी की भावनाओं को ठेस पहुचाने का आरोप लगाया है।मौलाना ने बताया कि हजरत अली के प्रति हर रंग, हर धर्म, हर जनजाति के लोग श्रद्धा रखते हैं।उन्होंने कहा इससे हिंदुओ की श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है।चुनाव आयोग और भारत सरकार से मौलाना सैफ अब्बास नेउनकी गिरफ्तारी करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय से कार्यवाही का आश्वासन मिलने के बाद मौलाना सैफ अब्बास समेत उनके साथ मौजूद सभी लोग वापिस लौट गए।इस कार्यवाही के बाद धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ।उन्होंने इसमें कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नही था ऐसा हुआ है तो वो क्षमा मांगते हैं।