किसानों को जमीन अधिग्रहण में मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर फुटा आक्रोश किए वोट बहिष्कार का एलान

सैकडों की संख्या में किसानों का गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार को लेकर कई एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया। अधिग्रहण के एवज में मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा चुनाव में पूरा गांव के किसानों ने वोट बहिष्कार

किसानों को जमीन अधिग्रहण में मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर फुटा आक्रोश  किए वोट बहिष्कार का एलान

केटी न्यूज/गया

गया शहर के बिशुनगंज गांव के सैकडों की संख्या में किसानों का गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार को लेकर कई एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया। अधिग्रहण के एवज में मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा चुनाव में पूरा गांव के किसानों ने वोट बहिष्कार करने का एलान किया है। किसान रंजीत कुशवाहा, नरेश चौधरी का कहना है कि हम लोगों का जमीन को 2009 में गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तार को लेकर कई एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया था, लेकिन अब तक मुआवजा की राशि नहीं दिया गया है। इसलिए हम सभी किसानों ने निर्णय लिया है कि जब तक हम लोगों के मुआवजा की राशि नहीं दिया जाता है तब तक हम लोग वोट का बहिष्कार पूरे गांव करते रहेंगे। अगर मेरी जमीन का मुआवजा अगर सरकार नहीं दे पाती है तो जमीन का निलंबन शुरू कर दें ताकि मैं अपना जमीन को बेचकर परिवार का भरण पोषण कर सके। साथ ही ग्रामीणों का कहना है जब हमारे जमीन खत्म हो जाएगी तो हमें एयरपोर्ट में नौकरी दिया जाए।