डीजे विवाद के बाद एसडीएम ने की कार्रवाई का विडियों वायरल, विरोध जारी
सासाराम। महापर्व छठ को लेकर एक ओर भक्तिमय माहौल है, लेकिन डीजे बजाने को लेकर विवाद बुधवार को नासरीगंज नगर के मंगल बाजार में बढ़ गया। छठ पूजा समिति और पुलिस के बीच डीजे बंद करने को लेकर नोकझोंक हुई।
केटी न्यूज़/ सासाराम
महापर्व छठ को लेकर एक ओर भक्तिमय माहौल है, लेकिन डीजे बजाने को लेकर विवाद बुधवार को नासरीगंज नगर के मंगल बाजार में बढ़ गया। छठ पूजा समिति और पुलिस के बीच डीजे बंद करने को लेकर नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ता देख बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक मौके पर पहुंचे और डीजे को तोड़फोड़ कर नाली में मिक्सर मशीन समेत अन्य सामान डाल दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, हालांकि हमारी खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करती।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि डीजे नहीं बजाए जाएं, और पुलिस प्रशासन को डीजे जप्त करने और कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। हालांकि, एसडीएम के इस कदम को लेकर विरोध हो रहा है, और लोग कानून को ताक पर रखने और एसडीएम के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। महापर्व छठ के दौरान इस तरह की घटनाओं से लोग परेशान हैं, और विरोध जारी है।