23 सौ साल पुराना प्राचीन अशोक शिलालेख की पुरातत्व विभाग की टीम ने की सफाई
सासाराम के चंदन शहीद पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के ऐतिहासिक लघु शिलालेख के कब्जा मुक्त होने के करीब 3 माह बाद आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना सर्किल और विज्ञान शाखा पटना द्वारा साफ किया गया......................
देखे वीडियो
केटी न्यूज/सासाराम
सासाराम के चंदन शहीद पहाड़ी पर स्थित सम्राट अशोक के ऐतिहासिक लघु शिलालेख के कब्जा मुक्त होने के करीब 3 माह बाद आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना सर्किल और विज्ञान शाखा पटना द्वारा साफ किया गया। सासाराम स्थित पुरातत्व संरक्षण सहायक ने बताया कि सफेद चूना से पोताई किए हुए ऐतिहासिक शिलालेख को वैज्ञानिक तरीके से सफाई के बाद शिलालेख लगभग मूल स्थिति में बहाल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्यों ने अशोक के शिलालेख की सफाई केमिकल से किया और इसे फिर से पठनीय बनाया। रोहतास जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर शहर के पुराने जीटी रोड और नए बाइपास के मध्य में स्थित है। यह लगभग 23 सौ साल पुराना प्राचीन अशोक शिलालेख।
इस शिलालेख का लोहे का दरवाजा ढ़ाई दशक से बंद था। इसके अलावा शिलालेख पर बार-बार चुने की पुताई होती थी। जिसकेे कारण उसका मूल स्वरूप खराब हो गया था। बता दें कि शिलालेख पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से सफेद चूने से पोतवा दिया गया था। साथ ही शिलालेख की घेराबंदी कर गेट में ताला जड़ दिया गया था।
बीते वर्ष नवंबर में इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी हुई थी। तब तत्कालीन डीएम के प्रयास से शिलालेख को ताले की कैद से मुक्त कराकर चाभी एएसआई् को सौंपी गई थी।