पहलगाम हमले में जिले के आईबी अधिकारी की मौत
मंगलवार को पुरे भारत ही नही विश्व को झकझोर देनेवाली एक आतंकबादी घटना हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गयी। घटना बैसारन घाटी इलाके दोपहर 2.45 बजे हुई। हमले में बिहार के रोहतास के अकोढ़ी गोला प्रखंड के निवासी मनीष रंजन की मौत हो गई है।

- हैदराबाद में सेक्शन ऑफिसर के पोस्ट पर थे तैनात
- परिवार के साथ छुट्टी मनाने गये थे काश्मीर
केटी न्यूज/दिल्ली/रोहतास
मंगलवार को पुरे भारत ही नही विश्व को झकझोर देनेवाली एक आतंकबादी घटना हुई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गयी। घटना बैसारन घाटी इलाके दोपहर 2.45 बजे हुई। हमले में बिहार के रोहतास के अकोढ़ी गोला प्रखंड के निवासी मनीष रंजन की मौत हो गई है। रंजन पिछले दो सालों से आईबी के हैदराबाद ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पोस्ट पर तैनात थे। मनीष रंजन को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली मार दी गई। रंजन की पत्नी व बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद उन्हें पहलगाम लाया गया है। वहीं मनीष अपने पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टी पर कश्मीर घूमने गए थे।
आईबी अधिकारी मनीष रंजन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। जब मनीष रंजन के परिवार ने गोलियों की आवाज सुनी तो उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को विपरीत दिशा में भागने को कहा। परिवार वहीं अलग हो गया। उन्हें गोली मार दी गई, जबकि पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं। उन्होंने फोन करके उनसे संपर्क करने की कोशिश की, शुरुआत में तो बात हो गई, लेकिन अब उनका फोन कवरेज एरिया से बाहर है, परिवार ने आपबीती सुनाई। बिहार के रहने वाले आईबी अधिकारी रंजन की पत्नी ने उनकी मौत की पुष्टि की है।