'राहुल और अखिलेश' प्रयागराज में बिना भाषण दिए ही वापस लौट

आज प्रयागराज में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के प्रचार के लिए इंडी गठबंधन की रैली थी।

'राहुल और अखिलेश' प्रयागराज में  बिना भाषण दिए ही वापस लौट
Akhilesh-rahul Raily

केटी न्यूज़/प्रयागराज

आज प्रयागराज में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के प्रचार के लिए इंडी गठबंधन की  रैली थी।रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भाषण होना था।रैली में अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।इसमें कई लोग जख्मी हो गए। इसके बाद हंगामे के चलते राहुल और अखिलेश बिना भाषण दिए ही वापस लौट गए।अखिलेश और राहुल गांधी प्रयागराज से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।

मंच पर बैठे अखिलेश ने हालात जब ज्यादा बिगड़ गए तो समर्थकों से शांत रहने की अपील की।इसके बाद राहुल गांधी ने भी कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की।इसके बाद सपा सरकार में पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश राय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे दोनों नेता मंच पर आ गए हैं। आप लोग संयम से काम लें। उन्हें बोलने का मौका दीजिए।करीब 15 मिनट तक सबकुछ ऐसे ही चलता रहा।इसके बाद अखिलेश नाराज हो गए और मंच से उठकर जाने लगे।अखिलेश के जाने के बाद राहुल भी मंच से उतर आए।राहुल को जाते देखकर मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और मंच के पीछे की ओर बने हैलिपेड की तरफ जाने लगे और हेलीकाॅप्टर में बैठकर रवाना हो गए।सपा के एमएलसी ने रैली में अव्यवस्था का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि रैली में आई भीड़ को देखकर भाजपा के होश उड़ गए।भाजपा वाले भीड़ देख घबरा गए,इसलिए उन्होंने यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की और अव्यवस्था फैल गई।प्रयागराज से कांग्रेस प्रत्याशी 'उज्जवल रमण सिंह' चुनावी मैदान में है। वहीं भाजपा ने इस बार यहां से केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे 'नीरज त्रिपाठी' को प्रत्याशी बनाया है।