"तरारी उपचुनाव में हार के बाद राजू यादव की प्रतिक्रिया, कहा- मोदी कैबिनेट ने हराने में की पूरी ताकत झोंकी"

तरारी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आर के गर्ल्स हाई स्कूल में मतदान के बाद राजू यादव ने कहा कि पूरी मोदी कैबिनेट हमें हराने के लिए मैदान में उतरी थी।

"तरारी उपचुनाव में हार के बाद राजू यादव की प्रतिक्रिया, कहा- मोदी कैबिनेट ने हराने में की पूरी ताकत झोंकी"

केटी न्यूज़ / आरा

आरा। तरारी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आर के गर्ल्स हाई स्कूल में मतदान के बाद राजू यादव ने कहा कि पूरी मोदी कैबिनेट हमें हराने के लिए मैदान में उतरी थी। हम हार गए हैं, लेकिन जनता की उम्मीदों पर आज भी कायम हैं। बीजेपी के विशाल प्रशांत ने उन्हें 10,612 मतों से हराया।

राजू यादव ने कहा, "हमने तरारी विधानसभा से चुनाव लड़ा। एक तरफ धन-बल और बाहुबली का साथ था, तो दूसरी ओर मोदी सरकार भी सक्रिय थी। तरारी में दो-दो डिप्टी सीएम, बिहार के तमाम शासन, केंद्रीय मंत्री और मोदी कैबिनेट के सभी सदस्य उतरे थे। इसके बावजूद हमने कड़ा मुकाबला किया।"

उन्होंने आगे कहा, "आने वाले चुनाव में तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के सवालों को लेकर हम सड़कों पर उतरने का काम करेंगे। हमारी हार के बावजूद हमें कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं दिखाई देती क्योंकि सत्ता और मोदी कैबिनेट पूरी तरह से हमारे खिलाफ थी।"

राजू यादव ने यह भी कहा कि यह उपचुनाव था, जो सरकार के पक्ष में ही होते हैं और इस दौरान पूरी ताकत से काम किया जाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि हम दोबारा जनता के बीच जाएंगे, उनकी कमी को समझेंगे और उसे दूर करेंगे।