कार्य में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त हुए एसपी 35 अनुसंधानकर्ताओं का वेतन बंद
कार्य में लापरवाही करने वालों के भोजपुर एसपी सख्त है। जिसके तहत मंगलवार को उन्होनें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है।
केटी न्यूज / आरा
कार्य में लापरवाही करने वालों के भोजपुर एसपी सख्त है। जिसके तहत मंगलवार को उन्होनें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 35 पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। एसपी राज ने बताया ने पिछले कई दिनों से विभिन्न अपराधिक एफआईआर में अनुसंधान की गति को तेज करने के लिए अनुसंधनकर्ताओं को प्रभार देने का आदेश दिया। परन्तु निर्देश का पालन नही किया है।
जिसके कारण पेंडिग पड़े अपराधिक मुकदमें की अनुसंधान में रफ्तार में कमी आई है। जिसके कारण पीड़ित को इंसाफ मिलने में देर हो रही है। जिसके कारण इन 35 पुलिस पदाधिकारियों पर कार्य में लापरवाही का मामला बनता है। जिसके लिए उन सभी पदाधिकारियों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है। एसपी राज ने कहा कि इनके अलावे अगर कोई भी विभागीय कार्य में लापवाही का आरोप बनता है तो उनके खिलाफ भी यहीं कार्रवाई की जायेगी। क्योंकि कार्य में लापरवाही वर्दास्त नही की जायेगी।