दरभंगा के इस युवक ने अपने सीने पर रखे 111 कलश,बेटे की जिद कि वो माता का दर्शन करेंगा

बिहार के दरभंगा जिले का एक माता भक्त पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।दरभंगा के इस युवक ने अपने सीने पर 111 कलश को रखा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत को कर रहा

दरभंगा के इस युवक ने अपने सीने पर रखे 111 कलश,बेटे की जिद कि वो माता का दर्शन करेंगा
Festival

केटी न्यूज़/दरभंगा

बिहार के दरभंगा जिले का एक माता भक्त पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।दरभंगा के इस युवक ने अपने सीने पर 111 कलश को रखा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत को कर रहा।यह भक्त लोगों के लिए श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सुरेंद्र चौपाल है। सुरेंद्र बाहर में प्राइवेट जॉब करता है। लोग उसे देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए भाग-भागकर पंडाल में पहुंच रहे हैं। सुरेंद्र चौपाल घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव में बने पूजा पंडाल में सीने पर 111 कलश रख कर अपनी साधना कर रहा है। पंडाल में माता तारा की पूजा की जाती है। सुरेंद्र चौपाल की देख रेख में पूजा समिति के सारे लोग लगे हुए हैं।

सुरेंद्र चौपाल के पिता धनेश्वर चौपाल ने बताया कि उनके बेटे की जिद है कि वो माता का दर्शन करेंगा। इसी जिद की वजह से उसने अपने सीने पर कलश की स्थापना की है। माता की भक्ति में शक्ति है। इसलिए उसने ऐसा किया है। सुरेंद्र चौपाल को देखने के लिए आस-पड़ोस के जिले से लोग आ रहे हैं। उसका वीडियो बना रहे हैं। उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर लगातार डाल रहे हैं।

पूजा समिति के सदस्यों ने जानकारी दी है कि पिछले वर्ष सुरेंद्र पाल ने सीने पर 11 कलश रखकर पूजा की थी। उसके बाद उसने इस वर्ष 111 कलश रख कर पूजा करने की ठानी। उसने माता के दर्शन की मनोकामना की है। सुरेंद्र चौपाल हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान अपनी नौकरी से छुट्टी लेकर आता है। सीने पर कलश की स्थापना करता है।