पंचायत भवन पर मुखिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लगाया शिविर - बीडीओ ने कहा मांगा जाएगा स्पष्टीकरण
प्रधानमंत्री आवास योजना से अभितक वंचित योग्य लाभुकों से प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों से आवेदन लिया गया। यह शिविर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक लगेगा। शिविर के पहले दिन 250 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म जमा किया है।
केटी न्यूज/केसठ
प्रधानमंत्री आवास योजना से अभितक वंचित योग्य लाभुकों से प्रखंड के रामपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुकों से आवेदन लिया गया। यह शिविर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक लगेगा। शिविर के पहले दिन 250 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फॉर्म जमा किया है।
वही मुखिया द्वारा पंचायत भवन पर लगाए गए शिविर को बीडीओ ने सरकार के नियम के विरोध बताया है। इसके लिए मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात एक लोकल वॉट्सएप ग्रुप में की है। वही मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय द्वारा पंचायत भवन पर शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के फॉर्म जमा करने की तस्वीर शेयर करते हुए एक ऑडियो जारी किया गया है।
जिसमे शिविर पंचायत भवन पर 7 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित कर योग्य लाभुक से फॉर्म लेने की बात कही गई है, साथ ही किसी द्वारा पैसे की मांग करने पर पंचायत के मुखिया के दूरभाष पर या मिलकर शिकायत करने की अपील की गई है। वाट्सएप ग्रुप पर बीडीओ द्वारा सरकार के नियम के विरोध बताया जाने पर कई सदस्यो ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिया है।
वही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने बताया कि रामपुर पंचायत भवन पर प्रधमंत्री आवास योजना का फॉर्म लेने के लिए शिविर आयोजित करने की सूचना मिली है। जो बिना अनुमति का है। सरकार के दिशा निर्देश को दरकिनार कर किया जा रहा है। इसके लिए मुखिया प्रतिनिधि से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।इस संदर्भ में मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडे ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले केसठ स्थित पंचायत सरकार भवन पर डीएम का जनता दरबार लगा हुआ था
,जिसमें मैंने उनसे पीएम आवास की आवेदन लेने की बात कहा था तो उनके। द्वारा आवेदन लेने की बात कही गई। ग्रुप में मुझे वार्तालापो को जब लोगो ने सुना और पढ़ा तो चर्चा का विषय बन गया। लोगों का कहना है कि पीएम आवास योजना को ले बीडीओ और रामपुर मुखिया प्रतिनिधि एक दूसरे के आमने सामने हो गए है। जब देखना ये रोचक होगा कि बीडीओ द्वारा और मुखिया द्वारा क्या क्या निर्णय लिया जा रहा है।