मऊ में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत संगोष्ठी और सर्वोच्च बालिकाओं का सम्मान
मऊ। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत महिलाओं
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर श्वेता त्रिपाठी ने बताया कि "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 10 दिसंबर 2024 को अपराह्न 12:00 बजे नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में लैंगिक उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि संगोष्ठी के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जिले की 10 सर्वोच्च बालिकाओं को 5000 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।