फेफना पुलिस ने फरार अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई
बलिया। फेफना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। फेफना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने अभियुक्त पवन राजभर और नकुल राजभर के घरों पर नोटिस चस्पा किया और गांव में मुनादी कराई। दोनों अभियुक्त धारा 323, 504 भादवि के तहत आरोपी हैं और बहादुरपुर, थाना फेफना के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि यदि अभियुक्त न्यायालय के सामने पेश नहीं होते हैं, तो उनकी चल संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और गांव में मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया।