महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले का अलग अलग हुआ पूजन

मंगलवार को यूपी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह और सपा सांसद सनातन पांडेय ने ददरी मेले का अलग-अलग भूमि पूजन किया।

महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले का अलग अलग हुआ पूजन
Dadri Fair

केटी न्यूज़/बलिया 

मंगलवार को यूपी सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह और सपा सांसद सनातन पांडेय ने ददरी मेले का अलग-अलग भूमि पूजन किया। जिला मुख्यालय पर बलिया नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक ददरी मेला के भूमि पूजन में  अजीबोगरीब दृश्य सामने आया।

बलिया संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद सनातन पांडेय ने निर्धारित कार्यक्रम के समय भूमि पूजन कर दिया। सांसद पांडेय ने  बताया कि उन्हें पहले दोपहर में भूमि पूजन के लिए आमंत्रित किया गया था, फिर अपराह्न चार बजे आमंत्रित किया गया। पांडेय ने बताया कि वह निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा निर्धारित समय पर जब पूजन कार्यक्रम नहीं हुआ तो वह स्वयं आगे आए और भूमि पूजन कर दिया।भाजपा पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि उन्होंने मुहूर्त के मुताबिक पूजा की है। पांडेय ने कहा कि भाजपा धर्म की बात करती है, लेकिन धर्म के अनुसार कार्य नहीं करती।

सपा सांसद जब कार्यक्रम स्थल से लौट गए तो परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तथा उन्होंने भी ददरी मेले का भूमि पूजन किया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद, बलिया के अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले का आगाज हो चुका है।