अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद बलिया पुलिस अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद बलिया पुलिस अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बोले एसपी... अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

केटी न्यूज/बलिया

बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के नेतृत्व में बलिया पुलिस बल सड़कों पर उतर गया। नगर बलिया के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों पर उतरी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि थाना क्षेत्रों में जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने लिए एवं जो विधिवत रूप से रेगुलर जो हमारी फुट पेट्रोलिंग होती है। उसको और इंटेंसिफाई करके सारी फोर्स जो है वो विभिन्न क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग गाड़ी से पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर रही है। इसके अलावा हमारी कई जगहों पर पिकेट्स लगी हुई है‌। घूम करके सुरक्षा व्यवस्था देखा जा रहा है। संवेदनशील थाना क्षेत्रों में ऐक्सट्रा फोर्स लगा करके सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया गया है। पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग की

बांसडीह पुलिस ने कस्बे में पैदल भ्रमण किया और लोगों से बातचीत कर उन्हें शासन के निर्देशों से अवगत कराया। कस्बे में पैदल पर निकले कोतवाल योगेंद्र सिंह ने दल बल के साथ कस्बे के बड़ी बाजार, फुटानी चौक, होते हुए अंबेडकर तिराहा आदि स्थानों पर पहुंचा। पुलिस ने कई स्थानों पर रुककर इलाकाई लोगों को भीड़ न लगाने की हिदायत भी दी।

आरएसएस कार्यालय व मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात 

सुरक्षा के मद्देनजर नगर के टाउन हाल रोड स्थित आरएसएस कार्यालय के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। वहीं बिशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद, बहेरी मस्जिद, ईदगाह के बाहर भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी जगह पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। यदि कोई गड़बड़ी करता पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।