श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार और गोलियों की खेप के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सप्लायर गिरफ्तार
- तस्कर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो रेगुलर सिक्सर, दो गोलियां और दो मोबाइल किया बरामद
- हरियाणा से मिली हथियार व गोलियों की खेप, आरा में करनी थी डिलवरी
- बिहार एसटीएफ व आरा जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
केटी न्यूज/आरा
रविवार को बिहार एसटीएफ और आरा रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें अंतर्राज्यीय हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के दो सप्लायर गिरफ्तार किए गए। दोनों को आरा रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो रेगुलर रिवाल्वर (बेबेली स्कॉट), 0.38 की दो सौ गोलियां, दो मैगजीन और दो मोबाइल भी बरामद किया। पकड़े तस्करों में एक यूपी के देवरिया जिला के डेहरी सतरांव गांव निवासी हरेराम कुमार और दूसरा बरेली के महराजगंज थाना के चंद्रपुर निवासी सुमित सिंह शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार की खेप दिल्ली से आ रही है। उस पर एसटीएफ ने जीआरपी के साथ मिलकर आरा रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया गया। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रूकी, एसटीएफ और आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने बोगियों की तलाशी शुरू की। जिसमें एसी बोगी बी-वन से दोनों सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान बैग से हथियार और गोलियों बरामद की गयी। टीम में एसटीएफ के अफसरों व जवानों के साथ आरा जीआरपी इंचार्ज पंकज कुमार दास भी शामिल थे।
बिहिया इलाके में करनी थी हथियार की डिलवरी :
पुलिस के अनुसार हथियार और गोलियों की खेप बिहिया इलाके के एक गांव के किसी युवक को की जानी थी। उसके लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुछ तस्करों द्वारा दोनों को हथियार और गोलियों की उपलब्ध करायी गयी थी। उसके बाद दोनों बहादुरगढ़ से दिल्ली पहुंचे। वहां से दोनों श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन आरा आ रहे थे। पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने यह बात स्वीकार कर ली है। बहरहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है। पुलिस बिहिया इलाके के युवक की भी पहचान और धरकपड़ में जुटी है। इस संबंध में दोनों तस्करों के खिलाफ आरा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।