सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत पर मचा उपद्रव, तोड़फोड़ के बाद फूंक डाला ट्रक

सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत पर मचा उपद्रव, तोड़फोड़ के बाद फूंक डाला ट्रक

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो के भागलपुर मोड़ की बुधवार की शाम की घटना

सब्जी बेचने के बाद घर लौट रहे बुजुर्ग विक्रेता को बालू लदे ट्रक ने रौंदा, मौके पर गयी जान

एसडीपीओ बोले: नहीं बख्शे जाएंगे उपद्रव करने वालों, सीसीटीवी फुटेज के जरिए किये जा रहे चिन्हित 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर स्थित पीरो बाजार के भागलपुर मोड़ के समीप बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मृतक पीरो थाना क्षेत्र के मसरहियां टोला निवासी 65 वर्षीय बालेश्वर राम थे। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा जमकर उपद्रव मचाया गया। एक ट्रक को फूंक डाला गया, जबकि करीब पचास से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

भीड़ की ओर से की गयी रोड़ेबाजी में दर्जनों ट्रकों सहित अन्य वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गये। वहीं आक्रोशित लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजे देने और पीरो बाजार में बड़े वाहनों की नो इंट्री का समय बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क जाम भी कर दिया गया। उसके कारण पीरो बाजार सहित स्टेट हाइवे पर घंटों अफरातफरी मची रही। गुस्साए लोगों का कहना था कि शाम छह बजे नो इंट्री खत्म होते ही बालू लदे ट्रकों सहित अन्य बड़े वाहनों का धड़ल्ले से चलना शुरू हो जाता है। उससे आये दिन हादसे हो रहे हैं।

मौके पर पहुंचे एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राहुल सिंह और थानाध्यक्ष सुबोध सिंह के कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ। अफसरों द्वारा नो इंट्री का समय बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, पुलिस उपद्रव के बाद एक्शन मोड में है। उपद्रव मचाने वाले लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उसके लिए सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी की पहचान की जा रही है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया उपद्रव मचाने और कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान करने के बाद सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। 

सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक पीरो बाजार में ट्रक सहित बड़े वाहनों की होगी नो इंट्री

पीरो बाजार में अब सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक बालू लदे ट्रक सहित बड़े वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगी। बुधवार की रात सड़क हादसे में बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की मौत और उपद्रव के बाद पीरो अनुमंडल प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए पहले सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक नो इंट्री का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

बता दें कि पूर्व में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक ही बड़े वाहनों की नो इंट्री थी। उस कारण सुबह नौ बजे के पहले और शाम छह बजे के बाद पीरो बाजार में भीषण जाम लग जाता था। सड़क हादसे भी हो रहे थे। उसे देखते हुए स्थानीय लोगों की ओर से काफी दिनों से प्रशासन से नो इंट्री का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी। 

घर लौटने के दौरान सब्जी विक्रेता को रौंदते निकल गया ट्रक, मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा 

सब्जी विक्रेता के दामाद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके ससुर रोज की तरह बुधवार को भी सब्जी बेचने पीरो गये थे। शाम करीब सात बजे सब्जी बेचने के बाद वह साइकिल से पीरो बाजार से घर  लौट रहे थे। उसी दौरान पीरो के भागलपुर मोड़ के समीप बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते निकल गया। उससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनके परिजनों को सूचना दी गई।

इधर, हादसे के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा और सड़क पर उतर गये। बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेता को सिर्फ चार पुत्रियां हैं। उनके परिवार में पत्नी संझारो देवी, पुत्री रीना, किरण, मीणा और सुशीला है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। पत्नी संझारों देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।