विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, आरोपित युवक और उसके परिजनों को पीटा

विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से गैंगरेप, आरोपित युवक और उसके परिजनों को पीटा

गुरुवार की देर रात घर से दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/आर

भोजपुर में एक विधायक के करीबी नेता की नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। घर उठा कर ले जाने के बाद रेप करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की गुरुवार की रात की है। पीड़ित नौवीं की छात्रा है। देर रात वह घर से दूर आलू के खेत से बेहोशी की हालत में बरामद की गयी। इधर, घटना के बाद आरोपित युवक और उसके परिजनों को पकड़ पिटाई कर दी गयी।

इधर, पुलिस के अनुसार आरोपित युवक भी घटना के बाद से लापता है। सूचना मिलने पर गीधा ओपी इंचार्ज  प्रिया शिला घटना स्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही। एफएसएल की टीम भी पहुंची और अपने स्तर से जांच की। उस क्रम में टीम सदर अस्पताल भी पहुंची और सैंपल कलेक्ट कर अपने साथ ले गयी।  पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच के बाद बयान दर्ज कराने में जुट गयी है।

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि गीधा ओपी क्षेत्र के एक गांव की एक लड़की के साथ गलत होने के आरोप में धीरज नामक एक लड़के और उसके परिजनों के साथ मारपीट की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद घायलों लोगों को छुड़ाकर थाने ले गयी है। वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।शुरुआती पूछताछ में लड़की के पिता और परिजनों व परिजनों ने बताया कि धीरज और उसके कुछ दोस्त उनकी लड़की को घर उठाके ले जाकर उनके साथ जबरजस्ती की है। वह बेहोशी के हालत खेत में पायी गई है।

उसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। उन्होंने  बताया कि मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी है। 164 का बयान कराया गया है। एफएसएल की टीम आरा सदर अस्पताल पहुंची और पीड़ित किशोरी का सैंपल कलेक्ट कर के अपने साथ ले गयी है।

एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह मामला प्रकाश में आया है कि धीरज और उसके माता-पिता को पीड़ित किशोरी के परिजन मारपीट कर उनके घर से अपने घर ले गए थे। उसके बाद धीरज गायब है। उसकी भी तलाश की जारी। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिकारी की निगरानी में तथ्य के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही अनुसंधान कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।