डुमरांव में चुनावी मेहनत का सार्वजनिक सम्मान पहली बार डी-ब्रीफिंग के साथ कर्मियों को मिला मंच, प्रशासन-कर्मचारी समन्वय बना मिसाल

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के बाद डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक अनोखी और प्रेरक पहल देखने को मिली। अनुमंडल प्रशासन द्वारा डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन कर चुनावी प्रक्रिया से जुड़े हर स्तर के कर्मियों के योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहा गया। यह आयोजन इसलिए खास रहा क्योंकि डुमरांव अनुमंडल में पहली बार बीएलओ, शिक्षक, मतदानकर्मी ही नहीं, बल्कि वाहन चालक और सहायक कर्मियों तक को एक साथ सम्मानित किया गया।

डुमरांव में चुनावी मेहनत का सार्वजनिक सम्मान पहली बार डी-ब्रीफिंग के साथ कर्मियों को मिला मंच, प्रशासन-कर्मचारी समन्वय बना मिसाल

केटी न्यूज/डुमरांव

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल आयोजन के बाद डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक अनोखी और प्रेरक पहल देखने को मिली। अनुमंडल प्रशासन द्वारा डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का आयोजन कर चुनावी प्रक्रिया से जुड़े हर स्तर के कर्मियों के योगदान को सार्वजनिक रूप से सराहा गया। यह आयोजन इसलिए खास रहा क्योंकि डुमरांव अनुमंडल में पहली बार बीएलओ, शिक्षक, मतदानकर्मी ही नहीं, बल्कि वाहन चालक और सहायक कर्मियों तक को एक साथ सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने की। मंच संचालन शिक्षक अनुराग कुमार द्वारा किया गया। समारोह के दौरान एसडीएम ने स्वयं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और गर्व का भाव देखने को मिला।

-- टीमवर्क की जीत, हर भूमिका अहम

अपने संबोधन में एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन की सफलता किसी एक अधिकारी या विभाग की नहीं, बल्कि सामूहिक टीमवर्क की जीत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व तभी सफल हो पाता है, जब बूथ लेवल ऑफिसर से लेकर मतदान दल, सुरक्षा कर्मी, वाहन चालक और सहायक कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाते हैं।एसडीएम ने यह भी कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।

-- निष्पक्ष चुनाव में प्रशासनिक समन्वय की भूमिका

समारोह में ब्रह्मपुर प्रखंड के बीडीओ सोनु कुमार ने कहा कि चुनाव कार्य के दौरान सभी कर्मियों ने समयबद्ध और अनुशासित तरीके से अपने कार्यों को पूरा किया। मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्रों की तैयारी और मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन में बीएलओ एवं शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने नगर क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में कर्मियों के योगदान को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक समन्वय के बिना इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना संभव नहीं था।डुमरांव के बीडीओ संदीप पांडेय ने चुनावी चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कई बार विषम परिस्थितियां सामने आईं, लेकिन टीमवर्क और आपसी सहयोग से हर समस्या का समाधान किया गया। कर्मियों ने धैर्य और अनुशासन के साथ निर्देशों का पालन किया, जिससे चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका।

-- एसआईआर अभियान पर जमीनी अनुभव साझा

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर रहा। बीएलओ ने मतदाता सूची अद्यतन के दौरान घर-घर सत्यापन, मतदाताओं को जागरूक करने और फील्ड स्तर पर आई चुनौतियों के अनुभव साझा किए। इन अनुभवों ने न केवल प्रशासन को फीडबैक दिया, बल्कि भविष्य में और बेहतर रणनीति बनाने का रास्ता भी दिखाया।

-- सम्मान के साथ विश्वास भी मजबूत

समारोह के अंत में सभी कर्मियों को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया। यह आयोजन केवल प्रशस्ति पत्र वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन और कर्मियों के बीच आपसी विश्वास, सम्मान और सहयोग को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बना। डुमरांव में हुआ यह आयोजन आने वाले समय में अन्य अनुमंडलों के लिए भी एक प्रेरणादायी उदाहरण माना जा रहा है।