शराब तस्करी के आरोप में महिला के साथ पकड़ा गया फर्जी दारोगा, चारपहिया वाहन जब्त
बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर उत्पाद विभाग की टीम एक शराब तस्करी के आरोप में एक फर्जी दारोगा को उसकी महिला मित्र के साथ पकड़ा है। उत्पाद टीम ने उसकी कार तथा जब्त करने के साथ ही 31.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
-- वीर कुंवर सिंह सेतू पर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा, पहले भी फर्जी दरोगा बन तस्करी के आरोप में जा चुका है जेल
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर उत्पाद विभाग की टीम एक शराब तस्करी के आरोप में एक फर्जी दारोगा को उसकी महिला मित्र के साथ पकड़ा है। उत्पाद टीम ने उसकी कार तथा जब्त करने के साथ ही 31.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर तस्करों में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी रवि किशन पिता पशुपतिनाथ तथा पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी निवासी अमृता कुमारी पिता दयानंद ठाकुर शामिल है। छापेमारी की कारवाई उत्पाद निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई थी।

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्कर ने खुद को बिहार पुलिस का दारोगा बताया और उत्पाद टीम पर धौंस जमाते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात कराने का झांसा दिया, लेकिन उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई। उत्पाद टीम ने जब उसके कार बीआर 01 बीजी 2751 की तलाशी ली तो उसमें रखे बैग के अंदर से शराब की बोतले बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि पहले भी रवि आरा व पटना में फर्जी दारोगा बन शराब तस्करी करते पकड़ा गया था।दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
