आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में रोहतास जिला सूबे में सबसे आगे

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में रोहतास जिला सूबे में सबसे आगे
दीवार पर लेखन करते मजदूर

-जिले में अबतक 3.65 लाख से अधिक लोगों का बनाया गया गोल्डन कार्ड
-24 हज़ार से अधिक लोग ले चुके हैं इस योजना का लाभ

सासाराम | स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को बेहतर तथा उच्च  स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं । गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के लिए तो यह योजनाएं संजीवनी का कार्य कर रही हैं । उन्हीं योजनाओं में से एक है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना। इस योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद एवं असहाय लोग प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क  इलाज पा रहे हैं। रोहतास जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान का बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है ।  आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले गोल्डन कार्ड में रोहतास जिला सूबे में प्रथम स्थान पर है।  जिले में काफी संख्या में लोग इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं। रोहतास जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 27.53 प्रतिशत लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है, परंतु यह प्रतिशत बिहार के अन्य जिलों से सबसे आगे है।

लक्ष्य  के विरुद्ध बने 3.65 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड :
जिला आयुष्मान योजना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में कुल 13 लाख 25 हज़ार 959 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध जिले में अब तक 3 लाख 65 हज़ार 165 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाकर निर्गत कर दिया गया है। विभाग के अनुसार इस गोल्डन कार्ड के माध्यम से दिसम्बर 2022 तक 24 हज़ार 656 लोगों ने इस योजना का लाभ उठा लिया है। इसमें से सर्वाधिक 20195 लाभार्थियों ने जिले के निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत  इलाज करा कर लाभ उठाया है जबकि 4661 लाभार्थियों ने जिले के सरकारी अस्पतालों में लाभ उठाया है।

14.33 करोड़ से अधिक राशि किया गया निर्गत :
रोहतास जिले में बनाए गए 3 लाख 65 हज़ार 165 गोल्डन कार्ड के 24,656 लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया है। इसके लिए सरकार ने अब तक कुल 14 करोड़ 33 लाख 42 हजार 384 रुपए निर्गत किया है। जो जिले में आयुष्मान योजना का लाभ दे रहे सरकारी एवं निजी अस्पतालों को प्राप्त हुए हैं। इसमें से सर्वाधिक 12 करोड़ 11 लाख 7 हज़ार 744 रुपए निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों के लिए निर्गत किया गया है, जबकि दो करोड़ 22 लाख 34 हज़ार  640 रुपए सरकारी अस्पताल में इस योजना के तहत लाभ ले चुके लोगों के लिए निर्गत किया गया है।

आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक :
रोहतास जिला आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक महावीर कुमार ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बैनर, पोस्टर तथा दिवाल लेखन के माध्यम से इस योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगातार कैंप के माध्यम से लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। वहीं  रोहतास के सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की जो भी योजनाएं चलाई जा रही  उक्त योजना का लाभ शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचाने का कार्य जिला स्वास्थ्य समिति कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य  क्षेत्र में चल रही योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।