ओबीसी मोर्चा के पखवाड़ा कार्यक्रम में बच्चों के बीच वितरण हुआ शिक्षा सामग्री

ग्राम संझौली में शुक्रवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में स्लेम बस्ती एवं कोचिंग स्कूल में पाठ्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया

ओबीसी मोर्चा के पखवाड़ा कार्यक्रम में बच्चों के बीच वितरण हुआ शिक्षा सामग्री

केटी न्यूज/ संझौली (रोहतास)

ग्राम संझौली में शुक्रवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में स्लेम बस्ती एवं कोचिंग स्कूल में पाठ्य सामग्री का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया, जिसकी अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवीन चंद्र शाह ने की।

अपने अध्यक्षीय भाषण में नवीन शाह ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि बताते हुए सेवा को अपने जीवन का अंग बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता मानते हुए उनके विकासात्मक कार्यों का उल्लेख किया। शाह ने कहा, "सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब, शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अनेकों उल्लेखनीय कार्य प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि इसी पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही, शिक्षकों को अंग वस्त्र और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी साझा किया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, महामंत्री अंकित गुप्ता, शिक्षक सोनू सर, रवि जी, शंकर राज गुप्ता, तारानंद गुप्ता, संस्कृति प्रकोष्ठ के राकेश शर्मा, पुष्पा पटेल, पूर्व प्राचार्य नवनीत शाह, इंद्रदेव चौधरी, भोला जी, कामदेव बाबू सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।