वर्ड मेमोरी प्रतियोगिता में छात्राओं ने की शानदार जीत
काराकाट (रोहतास) : काराकाट प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मोथा में अंग्रेजी शिक्षक विनोद कुमार तिवारी और प्लस 2 के संगीत शिक्षक डॉ. सिमरनजीत सिंह द्वारा एक वर्ड मेमोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)
काराकाट (रोहतास) : काराकाट प्रखंड के उत्क्रमित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मोथा में अंग्रेजी शिक्षक विनोद कुमार तिवारी और प्लस 2 के संगीत शिक्षक डॉ. सिमरनजीत सिंह द्वारा एक वर्ड मेमोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक नौशाद खान और प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय थे।
प्रतियोगिता में कक्षा 9 (A) और 9 (B) के छात्रों के बीच मुकाबला हुआ। कक्षा 9 (A) की छात्राएं अंजली पाण्डेय, अंजली कुमारी, अर्चना पाण्डेय, अंशु कुमारी, और खुशी कुमारी विजेता रही, जबकि कक्षा 9 (B) के छात्र अमन कुमार, सूरज कुमार, गोविंद पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, और बालकृष्ण उपविजेता रहे।
इस मौके पर शिक्षक अजय कुमार, श्रीराम प्रसाद, अभिषेक राय, विजय शंकर पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, प्रभाकर प्रसाद, रानी कुमारी, अशोक यादव, अर्चना कुमारी, और कुमारी विभा भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने कठिन शब्दों का उच्चारण कर सभी को प्रभावित किया, जिसमें एंटीडिसइस्टेबलिशमेंटेरियनिज़्म (antidisestablishmentarianism) और सुपरकैलिफ्रैगिलिस्टिकएक्सपियालिडोसियस (supercalifragilisticexpialidocious) जैसे शब्द शामिल थे।
अंग्रेजी शिक्षक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने पूरी डिक्शनरी को याद करने का संकल्प लिया है और अंग्रेजी सीखकर विश्व में अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बिहार शिक्षा विभाग की सराहना की, जिसने अगस्त में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को एफ एल एन किट प्रदान किए थे, जिसमें नवमी और दसवीं के छात्रों को स्कूल एटलस, ग्राफ बुक, पेन, बॉक्स और ऑक्सफोर्ड मिनी डिक्शनरी शामिल थे।