सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार
कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी धीरज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
केटी न्यूज़/कानपुर
कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी धीरज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सपा कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने जाकर हंगामा किया था और विधायक को धमकी देने वाले धीरज को गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की थी।
कानपुर कैंट सपा विधायक हसन रूमी और सीसामऊ नसीम सोलंकी सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और एक्शन लेने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। नसीम सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर उनका धन्यवाद किया है और धीरज चड्ढा के खिलाफ कुछ नई धाराएं जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।
नसीम सोलंकी ने कहा कि अगर धीरज जेल से छूट कर बाहर आ जाएगा तो उन पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है। मेरे बच्चे परेशान हैं। बच्चों पर भी हमला होने की आशंका बनी हुई है। विधायक ने कहा कि इस संबंध में हमने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।