पूर्व सपा के विधायक की बेटी के साथ 'दुष्कर्म'

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की विवाहित बेटी से दुष्कर्म करने की खबर सामने आई है।

पूर्व सपा के विधायक की बेटी के साथ 'दुष्कर्म'
Raped

केटी न्यूज़/मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की विवाहित बेटी से दुष्कर्म करने की खबर सामने आई है।थाना सिविल लाइंस में एक महिला ने आसिफ अली नाम के व्यक्ति सहित चार लोगों पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील फोटो खींचे।इसके बाद फोटो दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करता रहा और उसका कई बार शोषण किया।

पीड़ित महिला का पति कानपुर में बिजनेस करता है।महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कानपुर की है।अब वह मुरादाबाद में रह रही है।पीड़िता के पिता का बीमारी के चलते 2023 में निधन हो गया था।पिता के निधन से पहले अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए आती-जाती रहती थी, क्योंकि पीड़िता का कोई भाई नहीं था।इसलिए वही अपने पिता की देखभाल करती थी।पिता के यहां 'आसिफ अली' नाम के व्यक्ति का आना जाना था।अप्रैल 2019 में भी पीड़िता अपने पिता के यहां आयी हुई थी।तब आसिफ अली ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर उसके साथ बलात्कार किया।इतना ही नही आसिफ अली ने पीड़िता के अश्लील फोटो भी ले लिए।आरोपी ने महिला के फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए।

आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे करीब 3 करोड़ रुपये भी ले लिए। आरोपी अब पीड़िता से फ्लैट, पेट्रोल पंप और जमीन की मांग कर रहा है।साथ ही ये सबकुछ नहीं देने पर पीड़िता पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आसिफ अली सहित चार लोगों पर धारा 376,386,506 और 120 B में मुकदमा दर्ज किया है।पीड़ित महिला के स्वर्गीय पिता पूर्व में सपा के विधायक रह चुके हैं वही आरोपी भी युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है।