आरा-बक्सर के जेडीयू से विधान पार्षद राधा चरण सेठ को दस माह बाद मिली जमानत

जेडयू के एमएलसी राधा चरण सेठ को लगभग 10 माह बाद जमानत मिल गई है। उन्हें 13 सितम्बर को ईड़ी ने आरा स्थित अवास गिरफ्तार किया था।

आरा-बक्सर के जेडीयू से विधान पार्षद राधा चरण सेठ को दस माह बाद मिली जमानत

केटी न्यूज/पटना

जेडयू के एमएलसी राधा चरण सेठ को लगभग 10 माह बाद जमानत मिल गई है। उन्हें 13 सितम्बर को ईड़ी ने आरा स्थित अवास गिरफ्तार किया था।  राधा चरण सेठ पर बालू के अवैध कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं। के साथ कारोबार करने का आरोप है। जिसमें ईड़ी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। सेठ आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद है। सेठ मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले है। उनके उपर आय से अधिक संपति के आरोप में ईड़ी ने गिरफ्तार किया था। सेठ को बुधवार पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।