पीएम मोदी ने बताया कौन है बिहार के गुनहगार

बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने बताया कौन है बिहार के गुनहगार
PM Modi Raily

केटी न्यूज़/गया

बिहार के गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि गया की धरती पर जो जनसमर्थन उमड़ा है, उससे साफ पता चलता है कि एक बार फिर मोदी सरकार के प्रति उनका उत्साह है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को कहा कि भारत और बिहार अपने प्राचीन गौरव की ओर लौटने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव विकसित भारत और विकसित बिहार का संकल्प लेने का चुनाव है। 

प्रधानमंत्री ने आगे  कहा कि दलित, वंचित और पिछड़ों के नाम पर कांग्रेस और RJD ने सिर्फ अपना राजनीतिक स्वार्थ साधा। NDA ने दलितों वंचितों और पिछड़ों को अधिकार और सम्मानपूर्ण जीवन  दिया है। उन्होंने कहा कि अब अगले 5 सालों के लिए मोदी का गारंटी कार्ड अपडेट हो गया है। गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे, ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है। 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा, ये मोदी की गारंटी है। किसान सम्मान निधि आगे भी जारी रहेगी, ये मोदी की गारंटी है।

 विपक्ष पर वार करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के युवराज तो खुलेआम कहते हैं कि, वो हिन्दू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। इनके दूसरे साथी हमारे सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया कहते हैं। उन्होंने कहा कि 'घमंडिया अलायंस' के पास न कोई विजन है, न कोई विश्वास है। ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं, तो भी नीतीश जी के कामों पर वोट मांगते हैं। ये लोग क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार के कामों का क्रेडिट खाते हैं, वो पूरा बिहार जानता है। 

पीएम ने आगे कहा कि RJD ने भी इतने वर्षों तक बिहार पर राज किया है। लेकिन इनकी हिम्मत नहीं है कि अपनी सरकारों ने क्या काम किए, उसकी चर्चा कर लें। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा RJD है। बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद है। बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार राजद है।

मोदी ने कहा कि RJD ने बिहार को केवल दो ही चीजें दी हैं- जंगलराज, और भ्रष्टाचार! इन्हीं का दौर था, जब बिहार में अपहरण और फिरौती एक उद्योग बन गया था। हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, हमारे गया जैसे इलाके नक्सली हिंसा की आग में जलते रहते थे। RJD ने बिहार के कितने ही परिवारों को बिहार छोड़कर जाने पर मजबूर कर दिया था।अब ऐसा नही होगा क्योंकि अब है मोदी की गारंटी।