विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद पीड़ित के घर पहुंची जांच टीम
पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर जांच में पारदर्शिता बरतने का दिया आश्वासन
केटीन्यूज/चंदौली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से गठित जांच टीम पहुंचकर पीड़ित परिवार से बयान दर्ज किया। वहीं आश्वासन दिया कि जांच में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी
अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी रोचक पाल की पत्नी आरती पाल 21 वर्ष की एक फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में चिकित्सकों की लापरवाही व दवा के अभाव में मौत हो गई थी। यह मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव द्वारा विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाए जाने के बाद बुधवार को जनपद से
गठित जांच टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर एक-एक पहलू पर जांच किया। प्रसूता की पहले से सरकारी अस्पतालों में कराई गई जांच व चलाई गई दवा की भी तत्परता से जांच पड़ताल किया। वहीं आश्वासन दिया कि हर संभव पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी।
जांच में पूरी पारदर्शिता बढती जाएगी, लेकिन मृतका के पति रोचक पाल बार-बार महिला का चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। जांच टीम में डॉ सीपी सिंह, डॉ हीरालाल,डॉ रश्मि सिंह, डॉ रुपेश वर्मा शामिल थे।