धनतेरस पर बाजारों में रौनक, लोगों ने की जमकर खरीदारी, व्यापारियों में खुशी का माहौल
बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी और ग्रामीण कस्बों में धनतेरस का पर्व मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
केटी न्यूज़/रोहतास
बिक्रमगंज (रोहतास): बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी और ग्रामीण कस्बों में धनतेरस का पर्व मंगलवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस साल धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश जी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, ज्वेलरी, जनरल स्टोर और बर्तन सहित अन्य दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आई।
धनतेरस का पर्व दीपावली की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है, और इस अवसर पर बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ देखी गई। लोग सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों के साथ-साथ अन्य सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे थे। इस कारण सभी दुकानदारों में खुशी का माहौल था। बाजारों में इस बार की भीड़ को देखकर लग रहा है कि धनतेरस और दीपावली के मौके पर व्यापारियों का कारोबार शानदार रहेगा।