सज गए माँ दुर्गा का पंडाल कलश स्थापना कर,की गई प्रतिमा स्थापित

सज गए माँ दुर्गा का पंडाल कलश स्थापना कर,की गई प्रतिमा स्थापित

केटी न्यूज /गाजीपुर

चंदौली।शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही बड़े हर्षोल्लास के साथ नवरात्रि के प्रथम दिन दुर्गा पूजा पंडाल को सजा गया।जहां कलश स्थापना कर मूर्ति की प्रतिमा को स्थापित किया गया। विगत 50 वर्षों से पहले से सदर विकासखंड के ग्राम सभा धरौली व मझवार गांव में मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ शुरू हो जाता है। दर्शन पूजन करते हैं और सुख शांति के लिए मां की आराधना करते हैं।

बताया जाता है कि धरौली गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित दुर्गा पूजा समिति धरौली द्वारा नवरात्र में प्रथम दिन  से ही मूर्ति की स्थापित कर बड़े धूमधाम से नौ दिन प्रतिमा की पूजा की जाती है। संध्या कालीन आरती व भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाता है। नवरात्रि के पहले दिन आयोजक अंतिम

रूप देने में व्यस्त दिखे सुबह से ही कलश स्थापना शुभ मुहूर्त के अनुसार मूर्ति स्थापित कर दी जाती है। यही नहीं सदर विकास खंड के मझवार गांव में भी नवरात्र के पहले दिन ही मां की प्रतिमा खोल दी जाती है जहां ग्रामीण के साथ-साथ आसपास के लोग भी मां का दर्शन और पूजन करते हैं। यह परंपरा लगभग बहुत पुरानी है और सांयकाल कर भजन कीर्तन के साथ-साथ रामायण भी लोग देखते हैं।