मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का किया ऐलान
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
केटी न्यूज़/लखनऊ
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है।मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।पिछली बार ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं।
बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है।मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया था कि उपचुनाव के लिए 10 जनवरी से नामांकन शुरू होगा जो कि 17 जनवरी तक चलेगा। 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी तक नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। 5 फरवरी को मतदान की तारीख होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी।मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।