अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डुमरांव में कार्यरत बीएमपी हवलदार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कसाप गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात अनियंत्रित वाहन से कुचलकर बिहार विशेेष सशस्त्र पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय देवेन्द्र पासवान मूल रूप से मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के बेल मोहन गांव निवासी अस्सी लाल पासवान के पुत्र थे। बीएमपी (बीसैप ) डुमरांव, बक्सर-18 में कार्यरत थे।

केटी न्यूज/आरा
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर कसाप गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात अनियंत्रित वाहन से कुचलकर बिहार विशेेष सशस्त्र पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक 42 वर्षीय देवेन्द्र पासवान मूल रूप से मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के बेल मोहन गांव निवासी अस्सी लाल पासवान के पुत्र थे। बीएमपी (बीसैप ) डुमरांव, बक्सर-18 में कार्यरत थे।
वर्तमान में भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना में प्रतिनियुक्त पर थे। कसाप पंचायत भवन स्थित कैंप में रहते थे। वे वर्ष 2004 मेें बहाल हुए थे। इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। इस दौरान भोजपुर एसपी राज व आरा सदर एएसपी परिचय कुमार ने वहां पहुंच हादसे के बारे में जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात वाहन को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार बीसैप के जवान देवेन्द्र पासवान शाम के समय कैंप से सब्जी खरीदने के लिए कसाप बाजार की ओर गए हुए थे। लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ लग गई। सूचना पर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद शव को आरा के सदर अस्पताल में लाया गया। एसपी राज घटना स्थल के निरीक्षण के बाद बोले कि अज्ञात वाहन से दुघर्टना में हवलदार की मौत हुई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रही है। सभी विन्दुओं पर जांच की जा रही है।