ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सारण के हवलदार की मौत, युवक घायल
दवा लेने बड़हरा के बबुरा बाजार आने के दौरान बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा
इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हवलदार ने रास्ते में तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव के समीप गुरुवार दोपहर सड़क हादसे में सारण में तैनात एक हवलदार की मौत हो गई। दवा लेने भोजपुर के बड़हरा के बबुरा बाजार आ रहे बाइक सवार हवलदार को तेज रफ्तार एक ट्रक ने रौंद डाला। उसमें गंभीर रूप से जख्मी हवलदार ने पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो
गया। उसका इलाज आरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। मृत हवलदार कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी राम गोविंद सिंह के 55 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह थे। वह सारण जिले के भगवान बाजार थाने में पोस्टेड थे। जख्मी युवक सारण निवासी चंदन चौधरी बताया जा रहा है। वह पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है। घटना के संबंध में हवलदार के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह दवा लेने के लिए बाइक से बबुरा बाजार आ रहे थे।
रास्ते में चंदन चौधरी भी बबुरा आने के लिए उनकी बाइक पर बैठ गया। इस बीच कोल्हरामपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत हुए पटना रेफर कर दिया गया।
उसके बाद परिजन हवलदार को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। तब परिजन उनके शव लेकर पहले सदर अस्पताल ले आए और फिर सारण के भगवान बाजार ले गए। बाद में उनके शव का सारण सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, हादसे में हवलदार की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा कि हवलदार चार भाई और तीन बहनों में बड़े थे। उनकी नौकरी वर्ष 1994 में हुई थी। उनके परिवार में पत्नी फूलकुमारी देवी, पुत्र विपुल गोपी और पुत्री खुशबू कुमारी है। पत्नी फूलकुमारी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।