मछली लदी पिकअप की ठोकर से मासूम की मौत, माता-पिता जख्मी

मछली लदी पिकअप की ठोकर से मासूम की मौत, माता-पिता जख्मी

गजराजगंज ओपी के धमार मोड़ के समीप की बुधवार की शाम की घटना

रिश्तेदारी से लौटते समय पिकअप ने बाइक सवार दंपती को मारी ठोकर 

हादसे में जख्मी सदर अस्पताल में इलाज के बाद दंपती पटना रेफर 

मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप जब्त की, खलासी भी गिरफ्तार 

केटी न्यूज/आरा‌

आरा-बक्सर फोरलेन पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप बुधवार की शाम बेलगाम पिकअप ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें बाइक पर सवार चार माह के एक मासूम की मौत हो गई। हादसे में उसके माता-पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृत बच्चा गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संतोष राय का पुत्र लवकुश कुमार था।

वहीं गंभीर रूप से जख्मी संतोष राय और उनकी पत्नी रानी देवी को सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि संतोष राय, अपनी पत्नी रानी देवी और चार माह के मासूम बेटे लवकुश कुमार के साथ रिश्तेदार के घर बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव गए थे।

शाम में तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में धमार मोड़ के समीप मछली लदी पिकअप वाहन ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं संतोष राय और उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद गजराजगंज पुलिस द्वारा तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां दंपती का इलाज किया गया।

पुलिस द्वारा मासूम के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बालक दो भाई और एक बहन में  छोटा था। बड़ा भाई अंकुश कुमार और बहन शिल्पी कुमारी है। इधर, छोटे बेटे की मौत से माता-पिता बेहाल थे।