अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी
- जमालपुर बाजार से लौट रहे चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान किशोर ने तोड़ा दम, जख्मी भतीजा पटना रेफर
केटी न्यूज/आरा
जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव के पास में आरा-छपरा फोरलेन पर रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना में उसका भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया। मृत युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर कुदैया टोला निवासी
सुशिल्प राय का बेटा धीरज कुमार था। जाे इंटर का छात्र था। वहीं, जख्मी युवक उसी गांव के हरेंद्र यादव का बेटा विक्की कुमार है। उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। हालांकि उसका इलाज धरहरा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। मृतक और जख्मी में रिश्ते में चाचा-भतीजे बताये जा रहे हैं। वहीं, हादसे के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश भी देखा गया।
मृतक के मौसेरे भाई नंद किशोर कुमार ने बताया कि दोनों रविवार को बाइक से मार्केटिंग करने जमालपुर बाजार गए थे। जहां से दोनों गांव लौट रहे थे। उसी दरमियान नारायणपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। उससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी और उसके
बाद सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टरों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी विक्की कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन उसका इलाज धरहरा स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव लेकर गांव चले गए।
एंबुलेंस चालक की गलती से गई धीरज की जान :
सड़क हादसे में मृत छात्र के परिजन घटना के बाद काफी आक्रोशित थे। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस चालक की मनमानी के कारण इलाज के लिए आरा लाने में काफी देर हुई। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। घीरज के मौसेरे भाई नंद किशोर कुमार का कहना था कि हादसे के बाद दोनों को पहले कोईलवर पीएचसी ले जाया गया था। वहां इलाज के बाद दोनों को आरा रेफर कर दिया गया। तब एंबुलेंस चालक ने करीब घंटे भर तंग किया। काफी प्रयास के बाद किसी तरह एंबुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया। तब तक छात्र धीरज की मौत हो चुकी थी।
बताया जाता है कि छात्र धीरज कुमार छह भाई और दो बहनों में छोटा था। उसके परिवार में मां लालती देवी, भाई अखिलेश, मिथिलेश, कमलेश,सिकंदर रमेश, बहन राधिका और सीमा है। हादसे के बाद छात्र के घर में कोहराम मच गया है। मां लालती देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।