नया थाना के पास श्री वीर बालक के पंडाल में चलते हुए गुफा से बाहर आएगी मां दुर्गे व राक्षस की करेंगे वध
नगर की दुर्गा पूजा अनुमंडल क्षेत्र में काफी मशहूर है। देवी दर्शन के लिये सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोगों आना सुबह से ही शुरू हो जाता है, जो मध्य रात्रि तक चलता है। हर वर्ष श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के कई रूपों में दिखाया जाता है। इसबार भी अलग-अलग पंडाल में माता विराजमान नजर आएंगी। इसी कड़ी में नया थाना के पास बीर बालक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष मूर्ति को लाइट एण्ड साउंड पर अधारित किया गया है,

केटी न्यूज, डुमरांव
नगर की दुर्गा पूजा अनुमंडल क्षेत्र में काफी मशहूर है। देवी दर्शन के लिये सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोगों आना सुबह से ही शुरू हो जाता है, जो मध्य रात्रि तक चलता है। हर वर्ष श्रद्धालुओं को मां दुर्गा के कई रूपों में दिखाया जाता है। इसबार भी अलग-अलग पंडाल में माता विराजमान नजर आएंगी। इसी कड़ी में नया थाना के पास बीर बालक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष मूर्ति को लाइट एण्ड साउंड पर अधारित किया गया है,
जो शहर का आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कमिटी के सदस्यों का कहना है कि स्प्रींग पर अधारित सभी मूर्ति को चलता-फिरता दिखाया गया है। राक्षस को बध करने के लिये मां दुर्गा गुफा से निकलते हुए आएंगी, फिर उसका बध करेंगी। इस दृश्य को इतना आकर्षण बनाया गया है कि लोगों के दिमाग में सालोंभर घुमता रहेगा।
पंडाल तो आकर्षण का केन्द्र बना ही रहेगा, चलती-फिरती मूर्तियां श्रद्धालुओं को दिखेंगी। यह सब लाईट पर अधारित होगा, बत्ती बुझेगी तो राक्षए का दहाड़ सुनाई देखा, फिर माता जैसे ही पंडाल में आएंगी लाइट में उनके हाथों में शस्त्र दिखाई देगा, जो राक्षस के गर्दन को दो टुकड़ो में काट देगा। इस मूर्ति और पंडाल के निर्माणकर्ता सभी बिहार के आरा के निवासी हैं। हर साल कमिटी के द्वारा इन्हीं को बुलाया जाता है,
जो हर वर्ष अद्भुत दृश्य को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लेते हैं। समिति के कार्यकर्ता मिल सारी तैयारी को पूर्ण कर लिये हैं, देवी का पट सोमवार को खुलते ही सभी कुछ नजर आने लगेगा।